यात्रीगण सफर से पहले ध्यान दें , मेगा ब्लॉक के चलते इन ट्रेनों का बदला Time Table

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 06:09 PM (IST)

अंबाला(अमन)-  आज अंबाला-लुधियाना और सरहिंद-नंगल डैम सेक्शन पर रिपेयर वर्क को लेकर 3 से 6 घंटे तक का रेलवे विभाग ने ब्लॉक लिया है इसके तहत 7 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। जिसमे पैसेंजर सहित 3 ट्रेन रद्द की गई हैं और कई के रूट बदले गए हैं।

 रेलवे द्वारा दो ब्लॉक लिए गए अंबाला रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर गिल ने बताया कि पहला ब्लॉक 3 घंटे का अंबाला लुधियाना सेक्शन पर तथा दूसरा 6 घंटे का ब्लॉक सरहंद-नंगल डैम सेक्शन पर तक लिया जाएगा। अंबाला लुधियाना जंक्शन पर सराय बंजारा रेलवे स्टेशन के पास डीएफसीसीआईएल को फ्रंट डिपू और सरहिंद-नंगल डैम सेक्शन पर रेलवे ओवरब्रिज नंबर 164 का निर्माण किया जाएगा । दोनों ब्लॉकों के दौरान अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से निकलने वाली 2 ट्रेनें रद्द की गई हैं और दो को  बीच रास्ते रद्द किया गया है। एक ट्रेन का रूट बदला गया है और दो ट्रेन इस बीच रास्ता रोक कर देरी से चलाई जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static