बड़ा फैसला: हरियाणा में 1 लाख कोरोना मरीजों को मुफ्त बांटी जाएगी पतंजलि की कोरोनिल किट

punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 07:16 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में कोविड मरीजों के बीच एक लाख पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त बांटी जाएंगी। इस कोरोनिल किट का आधा खर्च पतंजलि ने और आधा हरियाणा सरकार के कोविड राहत कोष ने वहन किया है। यह जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर दी।

हरियाणा में कोविड मरीजों के बीच एक लाख पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त बांटी जाएंगी । कोरोनिल का आधा खर्च पतंजलि ने और आधा हरियाणा सरकार के कोविड राहत कोष ने वहन किया है।

— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 24, 2021


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static