1800 रुपए रिश्वत के साथ सिरसा में पटवारी गिरफ्तार, फाइल पर हस्ताक्षर करने की एवज में मांगी थी घूस
punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 04:12 PM (IST)

सिरसा(सतनाम) : भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक फाइल पर हस्ताक्षर करने की एवज में 1800 रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। फिलहाल रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
लोन की फाइल पर साइन करने के लिए मांगी थी रिश्वत
सिरसा के शाहपुर बेगू की सुखचैन कालोनी निवासी मुकेश ने विजिलेंस को शिकायत देकर बताया था कि उसने अपने मकान पर लोन लेने के लिए अप्लाई किया हुआ था। इसके लिए उसे अपने एरिया के पटवारी से एक फाइल पर हस्ताक्षर करवाने थे। एक साइन करने के लिए पटवारी उसे कई दिनों तक चक्कर कटवाता रहा। बाद में उसने फाइल पर हस्ताक्षर करने की एवज में 1800 रुपए की रिश्वत की डिमांड की। मुकेश ने इस मामले की शिकायत राज्य चौकसी ब्यूरो(विजिलेंस) में दी। इस शिकायत के आधार पर इंस्पेक्टर सुखजीत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। विजिलेंस टीम ने योजना बनाकर शिकायतकर्ता को रिश्वत के रुपयों के साथ पटवारी के पास भेजा और जैसे ही उसने रिश्वत के रूपए लिए तो विजिलेंस अधिकारियों ने पटवारी को रंगे हाथ काबू कर लिया। पटवारी के कब्जे से रिश्वत के 1800 रुपए भी बरामद कर लिए हैं।
विजिलेंस इंस्पेक्टर सुखजीत ने बताया कि शाहपुर बेगू निवासी मुकेश कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

बुधवार को जरूर करें ये खास उपाय, दुखों का होगा नाश और खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते

लाख कोशिशों के बाद भी आ रही हैं धन कमाने और प्रेम विवाह में बाधाएं, करें ये छोटा सा उपाय

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि