VIDEO: इंतकाल की एवज में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 03:09 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा में रिश्वत लेते एक पटवारी को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है। पटवारी इन्तकाल करवाने की एवज में 6 हजार रूपए की मांग कर रहा था। 3 हजार रुपये पटवारी ने पहले दे दिए थे, बाकि के 3 हजार रुपये आज देते हुए विजिलेंस ने पटवारी को गिरफ्तार किया है, फिलहाल विजिलेंस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाही शुरू कर दी है।

विजिलेंस इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता महावीर गांव फूलकां निवास ने हमें शिकायत दी थी, पटवारी विनय विरासत के इन्तेकाल करवाने की एवज में उससे 6 हजार रुपये की मांग कर रहा है, उन्होंने 3 हजार देने के बाद मंगलवार को हमें शिकायत दी। हमने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पटवारी को 3 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया है। फिलहाल, आरोपी पटवारी के खिलाफ पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static