रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुए पटवारी बाबू, किसान से मांगी थी रिश्वत
punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 04:27 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): सीएम सिटी करनाल में एक पटवारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। पटवारी ने एक किसान की जमीन की चकबंदी के लिए रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत किसान ने विजिलेंस को दी, जिसके बाद पटवारी को 5 हजार रूपये की नगदी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के डीसीपी सुनील अलडिय़ा ने बताया कि विजिलेंस की टीम शिकायत मिलने पर आगे भी ऐसी और कार्रवाई करती रहेगी।