20 हजार रुपए रिश्वत के साथ पटवारी गिरफ्तार, जमीन की वसीयतनामा करने की एवज में मांगी थी घूस

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 08:52 PM (IST)

अंबाला(अमन): शहर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग करने वाले पटवारी को गिरफ्तार किया है। उसने जमीन की वसीयतनामा करने की एवज में घूस मांगी थी। साथ ही उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

बता दें कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो इन दिनों अंबाला में एक्टिव नजर आ रहा है। बीते दिनों पुलिस और वन विभाग के 5 कर्मचारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जा चुके हैं। इसी बीच आज एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा अंबाला छावनी एसडीएम कार्यालय स्थित पटवारखाने से एक पटवारी को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दरअसल गांव शाहपुर के किसान हरजीत सिंह के मृतक पिता की 26 एकड़ जमीन का इंतकाल करवाना था। जिसके लिए वह 6 महीने से परेशान होकर पटवारी चरणजीत के पास चक्कर लगा रहा था। किसान हरजीत सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत सौंपकर बताया कि पटवारी चरणजीत 20 हजार की रिश्वत मांग रहा है। जिसके बाद रिकॉर्डिंग के आधार पर आज शाम को एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा उसे अंबाला कैंट पटवारखाने से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीबी अधिकारी ने बताया पटवारी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।  

                     (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static