फतेहाबाद: पटवारी 30 हजार रिश्वत लेते काबू, इंतकाल की नकल देने की एवज में की थी डिमांड

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 07:05 AM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): हिसार विजलैंस टीम ने आज शाम फतेहाबाद के भूना क्षेत्र से एक पटवारी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि गांव बैजलपुर निवासी कर्ण सिंह ने उन्हें सूचना दी थी कि उससे राजस्व पटवारी अनीश कुमार द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है, जिसके आधार पर आज रेड की गई। आरोपी को भूना की एक मिठाई की दुकान पर रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया है। 


डीएसपी ने बताया कि कर्ण सिंह ने अपनी 16 एकड़ जमीन पर कृषि कार्ड पर 35 लाख रुपये का ऋण लोन पास करवाया था। इसकी एवज में पटवारी द्वारा उससे 1 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था, जिस पर उन्होंने रिश्वत देने के लिए हां कर दी थी, लोन पास हुआ तो रिश्वत की राशि नहीं दी गई। अब यह जमीन बेचनी थी, इसके इंतकाल की नकल के लिए वह पटवारी के पास गया तो फिर उससे रिश्वत मांगी गई। जिस पर उन्हें शिकायत दी गई। शिकायतकर्ता को मिठाई की दुकान पर बुलाया गया, जहां 30 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी को पकड़ लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

Recommended News

static