कष्ट निवारण समिति की बैठक में पटवारी सस्पेंड (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 08:58 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा के पंचायत भवन में जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने की। बैठक में कुल 29 शिकायतें सुनी गई, जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया, 14 शिकायतों पर जाँच के आदेश दिए गए। वहीं एक पटवारी के खिलाफ आई एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पटवारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए गए।

PunjabKesari, Krishan Bedi,

मंत्री बेदी ने कहा बताया कि डबवाली क्षेत्र के एक पटवारी के खिलाफ शिकायत आई थी, 16 महीने से पटवारी इंतकाल नहीं कर रहा था, लापरवाही बरत रहा था जिस पर कारवाही करते हुए उसे सस्पेंड किया गया है।

PunjabKesari

इस दौरान कृष्ण बेदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा,कृष्ण बेदी ने कहा की आज विपक्ष हताश और निराश है,कांग्रेस में जमकर गुटबाज़ी है, इनेलो का भी हाल कुछ ऐसा ही है, उन्होंने कहा की नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत होगी। दुष्यंत चौटाला द्वारा नई पार्टी का गठन किये जाने के सवाल पर कृष्ण बेदी ने कहा की ये लोग अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static