कुरुक्षेत्र में पेंशन घोटाला उजागर होने से मचा हड़कंप, महानिदेशक को अवमानना का नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 03:56 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रंदीप रोर): धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में पेंशन घोटाला उजागर होने से हड़कंप मचा है। दरअसल उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी और संबंधित कमेटी के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ-साथ समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव और महानिदेशक को भी अवमानना का नोटिस जारी हुआ है।

दरअसल, कुरुक्षेत्र के शाहाबाद उपमंडल के RTI एक्टिविस्ट राकेश बैंस ने RTI से सूचना जुटाई कि मृतकों और अपात्र लोगों को पर समाज कल्याण विभाग मेहरबान है। वो उन्हें लाखों की पेंशन दी जा रही है। जिसके आधार पर उन्होंने लम्बी लड़ाई लड़ी और 12 सालों के बाद उनकी मेहनत रंग लाई।

वहीं, एडवोकेट प्रदीप रापड़िया ने ही इस मामले में खुलासा करते हुए कहा कि RTI एक्टिविस्ट राकेश बैंस ने मामले का खुलासा किया तो कैग की रिपोर्ट में भी इसका उल्लेख हुआ। तब वर्ष 2015 में उच्च न्यायालय में जो याचिका CBI जांच बारे दायर की गई उसे पर अदालत में सरकार की तरफ से पक्ष रखा गया कि ये सिर्फ कुरुक्षेत्र जिले का मामला है। प्रदेश व्यापी मामला नहीं है, लेकिन अदालत ने सरकार के तर्कों को नहीं माना और सीबीआई जांच के आदेश दिए।

इसी कड़ी में सीबीआई द्वारा अदालत के समक्ष रखी गई जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में न सिर्फ जिला समाज कल्याण अधिकारी शामिल है, बल्कि संबंधित कमेटी से जुड़े लोग भी बराबर के भागीदार है। जिन्होंने जीवित व्यक्तियों को मृत बताया और उम्र ना होने पर अपात्र लोगों को पेंशन का हकदार भी बनाया। जिस पर अदालत ने उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश के साथ-साथ समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव व महानिदेशक को अदालत की अवमानना का नोटिस दिया है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static