अचानक बीमार पड़ रहे लोग, अस्पतालों में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या; बदलते मौसम में इन बातों का रखें ध्यान

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 02:04 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : बदलते मौसम के चलते लगातार अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। गोहाना के खानपुर में स्थित भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज में रोजाना की ओपीडी 2400 के पार पहुंच गई है। डॉक्टर ऐसे मौसम में लगातार बचाव की सलाह दे रहे हैं।   

खानपुर में स्थित भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर दुरेजा ने बताया इस समय मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। सर्दी की वजह से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इस समय मेडिकल में आने वाले ज्यादातर मरीज खांसी, जुखाम, बुखार के मरीज आ रहे है जिसके चलते मेडिकल में ओपीडी भी रोजाना 2400 तक पहुंच गई है।  इस समय मौसम में ठंडक होने के चलते जुखाम, खांसी व वायरल फीवर बढ़ जाता है। 

इन बातों का रखें ध्यान 

  • ऐसे मौसम में खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। 
  • अपने आस-पास पानी न खड़ा होने दें।
  • सुबह-शाम के समय जब भी घर से बाहर निकले तो पुरे बाजु के गर्म कपड़े पहन कर ही निकले।

    वहीं इसके साथ-साथ मौसम में पॉल्यूशन अधिक होने से खांसी, अस्तमा के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस समय किसान खेतों में पराली में आग लगा देता है जिससे होने वाले धुएं से भी मौसम में पॉल्यूशन की मात्रा अधिक हो जाती है। सरकार इसको रोकने के लिए प्रयास कर रही है। 


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Manisha

Related News

static