शर्मनाक करतूतः Haryana में वोट खरीदते पूर्व पार्षद को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, वीडियो Social Video पर वायरल
punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 05:32 PM (IST)
 
            
            फतेहाबादः फतेहाबाद में लोगों ने एक प्रत्याशी के लिए वोटों की खरीद करते पूर्व पार्षद को रंगे हाथ पकड़ लिया। वोट खरीदते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के समर्थकों में रोष फैल गया और काफी संख्या में कार्यकर्ता रघुनाथ धर्मशाला के पास बने बूथ पर इकट्ठा हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूर्व पार्षद सोनू कुक्कड़ को अपने साथ पुलिस थाने ले गई। आजाद उम्मीदवार राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि पकड़ा गया आरोपी सोनू कुक्कड़ कांग्रेस प्रत्याशी बलवान सिंह दौलतपुरिया का समर्थक है और कांग्रेस के लिए वोट खरीद रहा था। सोनू कुक्कड़ को कुछ समय पहले गुडगांव पुलिस ने सट्टेबाजी के आरोप में भी पकड़ा था। फिलहाल पुलिस सोनू कुक्कड़ से पूछताछ कर रही है।
 


 
                     
                             
                             
                             
                             
                            