लगातार दो दिन से हो रही बारिश से लोग बेहाल, प्रशासन की खुली पोल (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 03:04 PM (IST)

गोहाना (सुनिल जिंदल): गोहाना में पिछले दो दिनों से हो रहो बारिश अब लोगों के लिए परेशानी बनती जा रही है। बारिश की वजह से कई इलाको में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई। वहीं गोहाना बरोदा रोड पर स्थित सरकारी अस्पताल में बने घरों करीब चार फुट तक पानी भर गया।

PunjabKesari, People, Sick, day, Rainy, hospital

जिसके चलते वहां रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari, People, Sick, day, Rainy, hospital

वहीं दूसरी ओर घरों में खड़े पानी की वजह से लोगों का काम पर आने जाने में भी परेशानी हो रही है।

PunjabKesari, People, Sick, day, Rainy, hospital

वहीं शहर का हर चौक और सभी गालिया पानी से लबालब भरी हुई है। शहर की खराब सीवर व्यवस्था का बुरा हाल है जिससे सीवर बंद पड़े है और पानी निकासी समय पर नहीं हो रही, जिसका खामियाजा अब लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

PunjabKesari, People, Sick, day, Rainy, hospital

बारिश से जहां लोगो को गर्मी से राहत मिली है वही दूसरी और प्रसासन के सीवरेज ववस्था के सफाई की पोल खोल कर रख दी।

PunjabKesari, People, Sick, day, Rainy, hospital

शहर में सीवरेज ववस्था ठीक नही होने से थोड़ी सी बारिश से ही जगह-जगह सड़को व गलियो ने जल भराव की स्थिति पेदा हो गई। जिस के चलते लोगों को आने जाने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static