अवैध डेयरी के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, नगर परिषद को दी चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Oct 01, 2018 - 11:08 AM (IST)

बहादुरगढ(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में वार्ड 20 के लोगों ने लावारिस गौवंश और अवैध रूप से चल रही डेयरी का विरोध जताया, जिसके चलते हजारों ने लोगों ने इकट्ठा होकर बैठक कर नगर निगम को चेतावनी दी। उनका कहना है कि शहर में अाए दिन अवारा पशुअों की चपेट में अाने से हो रही घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।  सैनिक नगर में रहने वाली एक महिला की मौत भी हो चुकी है। कई लोग इन घटनाओं के चलते घायल हो चुके हैं। 

लेकिन प्रशासन है कि कानों में तेल डालकर सोया पढ़ा है। इलाकावासियों का कहना है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुअा तो बड़े स्तर पर अांदोलन किया जाएगा। वहीं हालातों को भांपते हुए नगर परिषद ईओ ने 15 दिन  में समाधान का अाश्वासन दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static