जल्दबाजी के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे लोग

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 11:44 AM (IST)

करनाल(विकास मेहला):  सीएम सिटी करनाल में जल्दबाजी के चक्कर में लोग अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर सडकों पर सफर कर रहे है। इस चक्कर में लोग हाईवे पर बने अवैध कटो का सहारा ले रहे है। सिर्फ 5 मिनट से भी कम समय के चक्कर में कार, बाइक व अन्य वाहनों के चालक अपनी व अपने परिवार की जिंदगी दाव पर लगा रहे है।
PunjabKesari
सभी चालक करनाल नेशनल हाईवे पर जीटी रोड पर वाहन चालक उतरने वाले एग्जिट पॉइंट से उपर चढ़ते है और चढ़ने वाले एंट्री पॉइंट से नेशनल हाईवे से नीचे उतरते है।जिस कारण रोजाना हादसे होते है लेकिन उसके बावजूद भी लोग इन हादसों से सबक नही लेते और उल्टा हादसों के बाद किस्मत और समय को दोष देते है।
PunjabKesari
वहीं, ट्रैफिक हाईवे पुलिस भी सिर्फ इस मामले में चालान काटने तक ही सीमित रह गया है। पुलिस और प्रशाशन को इस पर सख्त करवाई करने की जरूरत है। क्योंकि लोगों की जल्दबाजी और लापरवाही के कारण आए दिन सडक हादसे करनाल में सामने आ रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static