बलराज कुंडू ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा - जनता कांग्रेस में तलाशने लगी अपना विकल्प
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 08:46 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : नांगल चौधरी से चंडीगढ़ तक पदयात्रा करने वाले महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू आज रेवाड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश बेरोजगारी भ्रष्टाचार और अपराध में नंबर वन बन गया है। इसीलिए एक बार फिर से प्रदेश की जनता कांग्रेस को अपने विकल्प के रूप में देखने लगी है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में आज बेटियां न्याय पाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रही हैं। साथ ही उन्हें जो सम्मान मिला था वह भी गंगा में प्रभावित करने चले हैं, लेकिन देश प्रदेश की सरकार एक व्यक्ति को बचाने में जुटी हुई है।
उन्होंने राजघरानों की राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि लोग एक के बाद एक अपने पारिवारिक रिश्तों को ही आगे बढ़ा रहे हैं। इसलिए अच्छी और साफ छवि के शिक्षित लोग सामने नहीं आ पा रहे हैं। भजनलाल, बंसीलाल, देवीलाल और अहिरवाल के राजा कहे जाने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी परिवारवाद की राजनीति के चक्रव्यू से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपनी पार्टी का ऐलान करेंगे। जिसमें वह योग्य और शिक्षित युवाओं को मौका देंगे। इस अवसर पर उनके साथ जलनायक के नाम से जाने जाने वाले पूर्व विधायक रघु यादव भी मौजूद रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी एवं नकबजनी गिरोह का सालमगढ़ पुलिस ने किया खुलासा