व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, दिहाड़ी मजदूरी करता था मृतक
punjabkesari.in Sunday, Aug 29, 2021 - 12:30 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया। मामला बहादुरगढ़ के आसौदा रेलवे स्टेशन के पास का है। जहां रात के समय करीब 10:30 बजे दिल्ली की ओर से कालिंदी एक्सप्रेस काफी तेज गति से आ रही थी। उसी समय व्यक्ति ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी।
घटना की सूचना ट्रेन के ड्राइवर की ओर से जीआरपी थाने को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान के प्रयास किए। बाद में शव के पास मिले मोबाइल के आधार पर मृतक की पहचान हो सकी। जीआरपी थाना जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक सोनीपत के बरौना गांव का रहने वाला राधे श्याम है और वह शाम को करीब 5:00 बजे अपने घर से निकला था। राधे श्याम दिहाड़ी मजदूरी कर अपना और अपने परिवार के सदस्यों का पेट भरता था। वह यहां तक कैसे पहुंचा और आत्महत्या की असली वजह क्या है। फिलहाल इन सब बातों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में करवाया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

Janmashtami 2022: वास्तु दोष ने घेर रखा है आपका जीवन तो इस जन्माष्टमी कर लें ये काम

8 दिन की यात्रा पर भारत आएगा अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल, द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर होगी चर्चा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,608 नए मामले, 72 और लोगों की मौत