खुले में नमाज का विरोध करने वालों को पाकिस्तान से फोन पर धमकी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 08:27 PM (IST)

गुरूग्राम(सतीश): गुरुग्राम में खुले में नमाज का विरोध करने वाले संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के एक सदस्य को वाट्सअप पर वीडियो कॉल कर बीवी-बच्चों को जान से मारने की धमकी मिली है। शिकायतकर्ता ने गुरूग्राम के पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार को एक लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता गौतम सैनी संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के सदस्य और गुरुग्राम शिवसेना के जिला अध्यक्ष है।

PunjabKesari

पुलिस ने गौतम सैनी के लिखित शिकायत को साइबर क्राइम को ट्रांसफर कर मामले की जांच शुरु कर दी है। हालांकि ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि ये कॉल वाकई पाकिस्तान से आया था या फिर किसी ने शरारत की है।

बता दें कि संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने गुरुग्राम में खुले में नमाज का विरोध कर रही है, जिसको लेकर मुस्लिम समाज में भारी रोष है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि धमकी देने वाला कौन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static