स्वच्छता पखवाड़े के नाम पर भाजपा नेता करवा रहे फोटो सेशन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 10:25 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): भाजपा की ओर से महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया है। जिसके तहत भाजपा सरकार के सांसद, मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता स्वच्छता का अलख जगा रहे हैं। इस मुद्दे पर विपक्ष स्वच्छता अभियान को मात्र दिखावा और फोटो सेशन करार दे चुका है।

PunjabKesari

इसी कड़ी में अंबाला के सांसद रतनलाल कटारिया स्वच्छता का संदेश देने के लिए अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने रेलवे के अधिकारियों के साथ झाड़ू लगाया। खास बात ये रही कि हाथ मे झाड़ू लेने से पहले सांसद जी और अफसरों ने हेल्थ और हाइजीन का पूरा ध्यान रखा। 

हाथों में दस्ताने और सिर पर लाल टोपी पहनकर सांसद जी आगे आगे हो लिए और रेलवे के अफसर भी उनके साथ चल दिये। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सांसद जी और रेलवे के अफसर जिस सड़क पर झाड़ू लगा रहे हैं वो पहले से ही चकाचक है जिसे सियासत के झाड़ू से और पालिश किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static