चिकित्सक व कर्मियों की जनता से अपील, हम आपके लिए काम कर रहे हैं, आप हमारे लिए घर पर रहें’
punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 11:42 AM (IST)
            
            रतिया (झंडई) : ‘हम आपके लिए काम कर रहे हैं, आप हमारे लिए घर पर रहें।’ यह संदेश सिविल अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सक डा. शिल्पा गर्ग गुप्ता ने मंगलवार को सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अस्पताल में उपचार करवाने हेतु आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के समक्ष दिया। उन्होंने उपरोक्त संदेश देते हुए कहा कि पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस को लेकर हमारे देश के लोग चिंतित नहीं हैं, जिसके चलते कभी भी देश में बड़ी आपदा आ सकती है।
उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से पूरी तरह सम्पन्न रहे देश चीन, अमरीका, इटली, स्पेन, जर्मनी आदि में इस कोरोना वायरस ने अत्यधिक तबाही मचाई है और ऐसे देशों ने अपने हाथ ही खड़े कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक उपरोक्त कोरोना वायरस की बीमारी को लेकर ऐसी कोई दवाई नहीं बनी है, जिससे ऐसे भयानक वायरस को मारा जा सके। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लगाए गए लॉकडाऊन की पालना करनी चाहिए और अपने घरों में रहना चाहिए।