मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दी सलाह

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 02:24 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की। इस बैठक में कुल आठ राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे। मीटिंग में जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रदेश के कोरोना के आंकड़े बता रहे थे तो प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें रोका। उन्होंने मुख्यमंत्री को आंकड़ों की बजाय आगे की रणनीति बताने को लेकर कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्या आपने योजना बनाई है और क्या हो रहा है। जिस पर मुख्यमंत्री ने सारी योजना के बारे में बताया

बता दें कि हरियाणा में कोरोना की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। नए केसों के साथ कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते माह रोजाना मिलने वाले कोरोना के नए केसों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई थी, वहीं अब यह संख्या फिर से 2 हजार से ऊपर पहुंच गई है। जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है। सरकार इसको लेकर कदम उठा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static