पीएम मोदी ने फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा सरकार की तारीफ़ कर CM पर जताया भरोसा

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2024 - 06:44 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के अवसर पर मंच से भाषण के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मुक्त कंठ से प्रशंसा ने  एक बार फिर से मनोहर सरकार को 10 में से 10 नंबर देने का काम किया है! इस दौरान उन्होंने जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश के विकास को लेकर किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों की सरहाना कर  मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पीठ थपथपाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तत्परता से ही द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण संभव हो पाया है! उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा के विकास के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं जिसके चलते प्रदेश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़ा नेटवर्क तैयार हुआ है! इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ पुराने पलों को याद करते हुए कहा कि वे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल बहुत पुराने साथी हैं उस वक्त दरी पर सोने का जमाना था !मनोहर लाल के पास एक मोटरसाइकिल हुआ करती थी जिसमें वह मुझे पीछे बैठाकर रोहतक से गुरुग्राम तक लेकर आते थे!

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मेरा यह हरियाणा का भ्रमण मोटरसाइकिल पर ही होता था! उसे समय रास्ते बहुत ही छोटे होते थे जिसमें सफर के दौरान दिक्कत होती थी! उन्होंने कहा कि आज बहुत ही खुशी है कि हम भी साथ हैं और आपका भविष्य भी साथ है !उन्होंने कहा कि विकसित भारत विकसित हरियाणा के मूल मंत्र को हरियाणा के राज्य सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में लगातार सशक्त कर रही है | बता दे कि इससे पूर्व भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समय-समय पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अलग-अलग मंचों से खुलकर तारीफ कर चुके हैं और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जमकर सराहना करने का कोई भी मौका नहीं चुकते! जिससे एक बार फिर से जहां प्रदेश भाजपा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेकर आने वाले समय में किसी प्रकार का कोई संशय नहीं बचा है! वहीं आरएसएस के भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल चहते बने हुए हैं !इसमें भी विकास के साथ-साथ गीता जयंती को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मना कर और उसका संदेश विश्व भर में पहचाने में सफल हुए हैं जो की संघ की वैचारिक विचार धारा की प्राथमिकताओं में से एक है! इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी प्रधानमंत्री के मुख से तारीफ सुन गदगद नजर आ रहे थे और प्रधानमंत्री द्वारा कही गई हर एक बात पर बार-बार दोनों हाथ जोड़कर उनका आभार प्रकट कर रहे थे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static