पीएम  मोदी का सपना हर व्यक्ति को रोजगार मिले: पूर्व मंत्री मनीष

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 07:35 PM (IST)

रोहतक(दीपक): शहर के झज्जर रोड पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने पहुंचे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहीं मंत्री ने कहा है कि प्रदेश में व्यापारियों का विश्वास सरकार पर बढ़ा है। इसलिए वह प्रदेश में उद्योग लगा रहे हैं। प्रदेश में लग रहे उद्योगों से प्रदेश की जनता को काफी रोजगार मिलेगां। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही सपना है कि हर व्यक्ति को रोजगार मिले। इसके साथ ही सोनाली फोगाट हत्याकांड को लेकर मनीष ग्रोवर ने कहा कि सोनाली का परिवार जैसा चाहेगां वैसा ही हत्याकांड की जांच होगी।  

बता दे कि पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से जनता को सम्बोधित किया। उनके कार्यक्रम में काफी लोग मौजूद रहे है। पीएम ने हर घर रोजगार देने की बात कही। पीएम के सम्बोधन पर पूर्व मंत्री मनीष ने प्रतिक्रियां देते हुए कहा कि पीएम का सपना है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को रोजगार मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static