PM मोदी कल आएंगे पानीपत, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 12:51 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः सोमवार यानी 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत के दौरे पर रहने वाले हैं। पीएम मोदी सेक्टर-13/17 में एलआईसी की बीमा सखी योजना शुरू करने आ रहे हैं। पीएम मोदी के स्वागत के लिए शहर में 5000 से अधिक बड़ी होर्डिंग लगाई गई है। 

दूसरी ओर पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इसके चलते अंसल के साथ लगते बिचपड़ी वालों का रास्ता भी बंद कर दिया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी के दौरे के बाद एसपी लोकेंद्र सिंह ने पीएम के कार्यक्रम को लेकर रूट प्लान जारी किया।

ऐसे रहेगा कल का ट्रैफिक प्लान

  • यमुना एन्क्लेव का गेट-1 व 2 नंबर बंद कर दिया जाएगा। यहां रहने वाले राधा स्वामी सत्संग रोड का उपयोग कर सकेंगे। 
  • सेक्टर-18 वासी टोल प्लाजा के साथ एचएसवीपी ऑफिस के सामने वाले रोड का प्रयोग करें।
  • सेक्टर-13/17, सेक्टर-18 और एल्डिको वासी दिल्ली की ओर जाने के लिए यमुना एन्क्लेव से यूटर्न लेकर टोल पर जाएं। 
  • सनौली रोड पर बलजीत नगर नाका से शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहन सेक्टर-25 और 29 बाइपास से होते हुए जीटी रोड का प्रयोग करेंगे। 
  • ड्रेन-1 पर सनौली रोड बंद करेंगे।
  • डाहर चौक से शहर की तरफ बड़े कॉमर्शियल वाहन नहीं आ सकेंगे। ये वाहन चालक गोहाना बाईपास का प्रयोग करेंगे। 
  • जींद की तरफ से आने वाले कॉमर्शियल वाहन, जिन्हें करनाल, कुरुक्षेत्र, घरौंडा की तरफ जाना है। वे गांव शेरा, धर्मगढ़, मूनक से होते हुए असंध करनाल रोड का प्रयोग कर सकते हैं।
  • पानीपत रिफाइनरी की तरफ से आने वाले बड़े कॉमर्शियल कहन पानीपत जीटी रोड की तरफ नहीं आ सकेंगे। ये वाहन चालक नारा व मतलौडा की तरफ के वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।

आज का ट्रैफिक प्लान

अंसल सुशांत सिटी के गेट नंबर 1, 2 व 3 आज सुबह से बंद रहेंगे। अंसल वासी कृपाल आश्रम व बिल्लू का डेरा व गेट नंबर-4 बरसत रोड का प्रयोग करें। गांव बिचपड़ी वासी भी इसी रूट का उपयोग करें। गांव अजीजुल्लापुर वाले बरसत रोड की ओर जा सकेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static