हरियाणा के छात्र हितेश्वर से पीएम नरेंद्र मोदी ने की बात, परीक्षाएं न लेने पर ली फीडबैक

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 07:03 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): देश के प्रधानमंत्री मोदी ने वीरवार को शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई छात्रों व उनके अभिभावकों के बीच चल रहे वर्चुअल संवाद में अचानक हिस्सा लेकर सबको चौंका दिया। संवाद में हिस्सा लेकर उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से बातचीत की और उनकी चिंताओं को जानने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के छात्र हितेश्वर से भी बातचीत की। हितेश्वर एचसीएस अधिकारी आशुतोष राजन के बेटे हैं, जो 12वीं की परीक्षायों की तैयारी कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने उनसे परीक्षाएं न लेने पर फीडबैक ली। 

बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी ने एक हाईलेवल की बैठक के बाद 12वीं की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की। इस घोषणा के बाद गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड सहित कुछ अन्य राज्यों ने भी अपने यहां बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने का ऐलान किया। परीक्षा रद्द करने को लेकर ट्विटर पर कुछ लोगों की प्रतिक्रियाओं का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य और छात्रों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static