नकली दूध बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दूध के नाम पर परोसा जा रहा था जहर

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 04:55 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती):सावधान! अगर आप अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य व उन्हें ताकतवर बनाने के लिए बाजार से दूध खरीदने के लिए जा रहे हैं तो कृपया सावधान हो जाइए, क्योंकि आजकल दूध के नाम पर आपको धीमा जहर परोसा जा रहा है, जिसका कारोबार आजकल बाजारों में धड़ल्ले से चल रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं रेवाड़ी जिले के गांव पाली की, जहां लंबे समय से वाशिंग पाऊडर व कई तरह के कैमिकल मिलाकर प्रतिदिन हजारों लीटर नकली दूध बनाया जा रहा था। सीआईडी विभाग के अधिकारियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उन्होंने यह मामला तुरंत स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में लाया और स्वास्थ्य अधिकारियों ने सिविल सर्जन के निर्देश पर डिप्टी सिविल सर्जन डा. जेके सैनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया तथा मौके पर छापेमार कार्रवाई की।


टीम ने मौके से 840 लीटर नकली दूध के अलावा दूध तैयार करने में प्रयोग होने वाला वाशिंग पाऊडर व कई तरह के कैमिकल भी बरामद किया है तथा इस गोरखधंधे में संलिप्त दो लोगों को काबू किया। इसे लेकर अधिकारियों का कहना है कि इस नकली दूध के प्रयोग से कई तरह की बीमारियां पैदा होती हैं तथा यह दूध स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इसे देखते हुए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मगर कुछ भी हो, इस मामले में खास बात यह है कि इतना बड़ा गोरखधंधा होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग सोया हुआ था और सीआईडी पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई, जोकि न केवल स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए बेहद शर्मनाक बात है, बल्कि इस बात ये इंकार नहीं किया जा सकता कि यह खेल स्वास्थ्य अधिकारियों के कथित संरक्षण में ही तेजी से खेला जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static