दीवाली के बाद जहरीली आबोहवा, रेवाड़ी में एक्यूआई 383

punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 11:31 AM (IST)

 

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): कहने को भले ही हरियाणा में पटाखों की ब्रिकी एवं उन्हें चलाने पर प्रतिबंध था लेकिन इसकी खुलकर धज्जियां उड़ाई गईं। जमकर हुई आतिशबाजी के चलते आबोहवा जहरीली हो गई। इस सीजन में पहली बार शहर का वातावरण खराब हुआ। वायु गुणवत्ता सूचकांक यानि एक्यूआई 383 पर पहुंच गया। यह आंकड़ा बहुत खराब श्रेणी में गिना जाता है। इसी के चलते शहर में धुआं व धुंध की स्थिति भी निर्मित हो रही है। मालूम हो कि एक्यूआई का स्तर दो सौ से पार खराब माना जाता है।

डॉ नरेश कुमार के अनुसार वायु प्रदूषण केवल शरीर के कुछ अंगों को ही प्रभावित नहीं करता बल्कि प्रत्येक अंग को प्रभावित कर सकता है। हार्ट स्टोक, ब्रेन कैंसर, गर्भपात, मानसिक विकार से भी भयानक इसके परिणाम हैं। इस समय जो प्रदूषण खराब है उससे विशेषकर बुजुर्ग लोगों को विशेष एहतियात बरतनी चाहिए। वहीं अश्धमा के पैसेंट को भी अपना विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है। पुलिस ने काफी मात्रा में पटाखा सामग्री जब्त की और कईयों को गिरफ्तार किया बावजूद पटाखों की ब्रिकी एवं उसे लोगों ने दीवाली व उसके अगले दिन जमकर चलाया और यही कारण रहा कि जिले की आबोहवा जहरीली हो गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static