जहरीली शराब का कहर बरकरार: फरीदाबाद में 2 युवकों की मौत, अस्पताल में तोड़ा दम
punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 01:53 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद में जहरीली शराब पीने से हुई दो युवकों की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के गांव मछगर में देर रात युवकों ने जहरीली शराब का सेवन किया था जिससे उनकी हालत खराब हो गई थी। दोनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। हालांकि पुलिस अभी इस पूरे मामले में बचती हुई दिखाई दे रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है।