नवरात्र में आप भी खाते बाजार में बने आलू चिप्स, तो हो जाएं सवाधान

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 02:22 PM (IST)

तरावड़ी (चावला): नवरात्रो में अक्सर लोग बाहर के चिप्स खाना पसंद करते है, पर क्या ये सच में खाने के लायक होते है? इस बात को सच करता एक मामला करनाल से सामने आया है जहां चिप्स के पैकेट में एक जहरीला जीव  पैक होकर ग्राहक के घर में पहुंच जाना इस बात को प्रमाणित करता है कि चिप्स बनाने वाले इसकी पैकिंग के समय कितनी सावधानी बरती जाती है।

ग्राहक सतीश आहूजा ने बताया कि हमने करनाल की एक दुकान से चिप्स का पैकेट खरीदा था और जब रात को खाने के लिए खोला तो उस पैकेट के अंदर से चिप्स के साथ जहरीला जीव भी निकला जिसे देखकर हमारा परिवार दंग रह गया।

उस पैकेट पर लिखा था कि व्रत रखने वाले परिवारों के लिए स्पैशल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जो कम्पनियां इस तरह के चिप्स बनाने का काम करती हैं, उन्हें इसमें सावधानी बरतनी चाहिए। इस मौके पर वेद सलूजा ने बताया कि अगर आप लोग इस काम में पूरी शुद्धता चाहते हैं तो इस तरह के चिप्स अपने घर में ही बनाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static