धरना दे रहे दिव्यांगों पर पुलिस का एक्शन, मुख्यमंत्री से करना चाहते थे मुलाकात
punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 03:36 PM (IST)

करनाल: अपनी मांगों को लेकर पिछले 90 दिनों से करनाल सचिवालय के सामने धरना दे रहे दिव्यांगों को पुलिस ने जबरन हिरासत में ले लिया। मांगों पर सुनवाई ना होने के चलते दिव्यांगजनों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए चंडीगढ़ का रुख किया तो करनाल पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर गाड़ी में बिठा लिया। दिव्यांगों ने करीब 2 घंटे तक सड़क पर जाम लगा कर रखा।
मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के आश्वासन से भी नहीं बनी बात
मुख्यमंत्री के मिलने के लिए जैसे ही दिव्यांग धरना स्थल छोड कर चलने लगे, तो पुलिस ने उन्हें चौक पर ही रोक लिया। पुलिस ने दिव्यांगों को आगे नहीं बढ़ने दिया। इसके बाद सभी दिव्यांगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास करता रहा, परंतु दिव्यांग अपनी मांगे पूरी होने की बात पर अड़े रहे। मौके पर पहुंचकर सीएम प्रतिनिधि संजय बटला ने एक सप्ताह में मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया। गुस्साए दिव्यांगो ने उनकी बात नहीं मानी और कहा कि लोग बाहर से राजनीति करने आए हैं। इसके बाद पुलिस ने कुछ दिव्यांगों को जबरन हिरासत में लिया। आखिर दो घंटे के बाद आश्वासन मिलने पर दिव्यांगों ने जाम खोल दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)