पुलिस व मार्केट कमेटी की खुफिया टीम ने अनाज मंडी में व्यापारी के यहां मारा छापा, बाजरा जब्त

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 09:14 AM (IST)

फर्रुखनगर (ब्यूरो) : थाना फर्रुखनगर पुलिस व मार्केट कमेटी की खुफिया टीम द्वारा बाजरे की खरीद में फर्जीवाडा करने के मामले में अनाज मंडी में एक व्यापरी के यहां छाप मारकर बिना बिल, स्टोक रजिस्टर के बाजरे से भरी एक कैंटर को जब्त किया है। मार्केट कमेटी के सचिव मनिष रोहिल्ला के बयान में दो व्यापारी भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

वहीं मामले की जांच कर रहे सब इंस्पैक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की फर्रुखनगर अनाज मंडी में फर्जीवाडे से बाजरा लाया व गौदाम में उतारा जा रहा है। 30 अक्टूबर को सांय करीब तीन बजे सूचना के उपरांत पुलिस टीम ने मार्केट कमेटी की टीम को साथ लेकर कर छापेमारी की तो दुकान नंबर 25 फर्रुखनगर के सर्विस रोड पर गाडी अशोका लिलेंड केंटर फर्जी फर्म बिल पर 301 कटटे बाजरा में से आधे कटट उतार चुके थे। मार्केट कमेटी कर्मचारियों बिल व स्टाक रजिस्टर चेक किया गया तो वह फर्जी पाये गए। पुलिस ने मार्केट कमेटी के सचिव मनीष रोहिल्ला के बयान पर फर्जीवाडा कर रहे दो व्यापरी भाईयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static