40 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जबरन वसूली के मामले में चल रहा था फरार
punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 11:04 PM (IST)

पानीपत(सचिन): हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम ने पानीपत में दर्ज जबरन वसूली के मामले में फरार चल रहे 40 हजार के इनामी बदमाश मनोज उर्फ बाबा निवासी उग्राखेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि इनामी बदमाश आरोपी मनोज उर्फ बाबा की धरपकड़ के लिए एएसपी क्राइम ब्रांच अमित दहिया की टीम आरोपी के संभावित ठीकानों पर लगातार दंबिश दे रही थी। पुलिस टीम ने शुक्रवार को आरोपी मनोज उर्फ बाबा को करनाल से काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। वर्ष 2021 में थाना किला में दर्ज जबरन वसूली के मामले में आरोपी करीब 2 साल से फरार चल रहा था। फरवरी 2022 में आरोपी पर हरियाणा पुलिस मुख्यालय की ओर से 15 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। इसके अतिरिक्त आरोपी पर मार्च 2022 में थाना सेक्टर 13/17 में दर्ज जबरन वसूली के एक अन्य मामले में 25 हजार का इनाम गत दिनो घोषित किया गया था। गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को शनिवार को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)