जंगल में हो रहे थे अनैतिक कार्य, पुलिस ने कॉम्बिंग कर 5 पुरुष व 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 09:11 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : राजकीय रेलवे पुलिस, वन विभाग और लोकल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से यमुनानगर स्थित थर्मल प्लांट के पास जंगल में कॉम्बिंग की, जहां पर पांच पुरषों और चार महिलाओं को अनैतिक कार्य करते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को पुलिस द्वारा आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

राजकीय रेलवे पुलिस थाना यमुनानगर के इंचार्ज सुरेश सैनी ने बताया कि कुछ ही दिन पहले  उन्होंने राजकीय रेलवे पुलिस थाना जगाधरी का चार्ज संभाला है। उनको अक्सर सूचनाएं मिल रही थी कि थर्मल पावर हाउस के पीछे रेलवे लाइनों के आसपास लगते जंगल में कुछ लोग अनैतिक कार्य को अंजाम देते हैं। जिस पर उन्होंने डीएसपी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में जंगलात विभाग की टीम और  महिला थाना, अपराध शाखा-1 व थाना सदर और जीआरपी की टीम के साथ इस एरिया में कॉम्बिंग की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के साथ-साथ वारदातें होने की भी सूचनाएं मिल रही थी। आज की गई कॉम्बिंग के दौरान  पांच पुरुषों व चार महिलाओं को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ कर  हिरासत में लिया गया। सुरेश सैनी ने बताया कि पकड़े गए सभी महिला और पुरुषों को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें कोर्ट द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

Recommended News

static