लाखों रुपये व आभूषण चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 03:48 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : रोहतक रोड पर गांव माहरा में एक माकन में लाखों रुपए की नकदी व आभूषण की चोरी की घटना में शामिल एक आरोपी को भेसवान चौकी पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी से दो चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी को अदलात में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ के दौरान चोरी का सामान व वारदात में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाया जा सके। पकड़े गए आरोपी द्वारा पहले भी गोहाना सिटी थाना पुलिस 7 चोरी के मामलों का खुलासा कर चुकी है।

मामले की जांच कर रहे एएसआई सुनील कुमार ने बताया पकड़ा गया युवक मोहित गांव बिचपड़ी का रहने वाला है। इस पर पहले से ही गोहाना सिटी थाना पुलिस में 7 से 8 मामले दर्ज हैं। आरोपी पर माहरा गांव के भी चोरी के 2 मामले दर्ज हैं। जिसमें से एक मामले में आरोपी पर माकन से डोगा पिस्तौल चुराने का है, तो वहीं दूसरा माहरा गांव के एक माकन से लाखों रूपये व आभूषण चोरी करने का मामला है।  इस दौरान उन्होंने बताया कि आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। जिससे अन्य चोरी की वारदातों का पता लगाया जा सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static