पुलिस ने 24 घंटे में हत्या के मामले में पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार, एक दिन पहले युवक को उतारे थे मौत के घाट

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 11:10 PM (IST)

रोहतक(दीपक): जिले के डोभ गांव में हुई युवक की हत्या के मामले में महज 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने पिता पुत्र आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें कल अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा,ताकि मामले का सही तरीके से खुलासा हो सके।

बता दें कि 27 जुलाई की सुबह गांव डोभ में स्थित बालाजी मंदिर के पाद एक युवक की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। मृतक युवक की पहचान मनोज उर्फ मोनू निवासी गांव डोभ के रुप मे हुई। मृतक के अंकल धर्मबीर की शिकायत के आधार पर थाना बहु अकबरपुर में रक्षित व उसके पिता रणबीर सहित कई लोगों के खिलाफ हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आज रक्षित और रणवीर को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं इस पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मृतक मनोज मंदिर परिसर में प्रवेश करता है और आरोपी रक्षित उसके पीछे पीछे पहुंचता है और ईंट से उसके सिर पर वार करता है। मनोज के गिरने के बाद आरोपी रक्षित ताबड़तोड़ ईंट से उसके ऊपर वार करता है। थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक ने रक्षित की बहन को 2 साल पहले अपने साथ भगा ले गया था। उसी का बदला लेने के लिए रक्षित ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।

                (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static