13 वर्षों से फरार सजायाफ्ता कैदी को अंडमान-निकोबार से पुलिस ने किया गिरफ्तार, फौज में कुक था आरोपी
punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 04:30 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): हरियाणा पुलिस ने 13 साल से भगौड़े सजायाफ्ता कैदी को 11 दिन अंडमान-निकोबार में गुजारने के बाद काबू किया है। इसके लिए अंबाला पुलिस को 3500 किलोमीटर का सफर हवाई व समुद्री मार्ग से तय करना पड़ा। अंडमान-निकोबार के कैंपबेल निवासी एपी सेलबम पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में भगौड़ा था। अंबाला कैंट पड़ाव थाना के ASI जसपाल व हेड कॉन्स्टेबल सरबजोत सिंह अंडमान-निकोबार से गिरफ्तार करके लाए आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेंगे। पुलिस ने आरोपी को कैंपबेल के गांव विजयनगर से 23 अगस्त को गिरफ्तार किया था। जिसको सोमवार की देर शाम अंबाला कैंट लेकर पहुंची है।
आरोपी एपी सेलबम की शादी कृष्णा गौरी से अंडमान-निकोबार में हुई थी। आरोपी सेलबम साल 2006 में सेना की एमएच यूनिट में कॉन्स्टेबल कुक के पद पर कार्यरत था। आरोपी शराब पीकर पत्नी को प्रताड़ित करता था, जिससे आहत होकर कृष्णा गौरी ने लाल कुर्ती स्थित किराए के मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने 23 अगस्त 2007 को मकान मालिक मुकेश की शिकायत पर धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
कोर्ट ने आरोपी पति को 2008 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सेशन कोर्ट से 2011 में जमानत मिलने के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन साल 2012 में हाईकोर्ट ने सेशन कोर्ट द्वारा सुनाई आजीवन कारावास की सजा को सही ठहराया था। जिसके बाद आरोपी ने हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। कोर्ट ने राहत के तौर पर आरोपी को जमानत दे दी थी, लेकिन आरोपी दोबारा कोर्ट में पेश नहीं हुआ।
पड़ाव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि अंडमान-निकोबार में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई बाहरी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। भगौड़ों को पकड़ने के लिए चले अभियान के तहत 13 साल बाद आरोपी की फाइल पुन: खुली गई थी। पुलिस की टीम 16 अगस्त को दिल्ली से करीब 5 घंटे की हवाई यात्रा करते हुए पोर्ट ब्लेयर पहुंची। वहां से 700 किलोमीटर का सफर समुद्री जहाज से करते हुए कैम्पबेल पहुंची। यहां स्थानीय पुलिस को सूचित करके आरोपी को गांव विजय नगर से काबू किया गया। आरोपी वहां एक महिला के साथ रहता था और शराब बेचने के अलावा नारियल की खेती करता था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)