पुलिस ने अवैध असला रखने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पहले भी दर्ज है कई मामले

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 11:28 AM (IST)

 

कुरुक्षेत्र (विनोद खुंगर) : कुरुक्षेत्र पुलिस ने अवैध असला रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल, मैगजीन व एक कार बरामद की गई है। उप पुलिस अधीक्षक अपराध नरेन्द्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गर्वित उर्फ प्रिन्स वासी सिंगवा जिला हिसार हाल सैक्टर-30 कुरुक्षेत्र के पास एक अवैध पिस्तौल है और वह अपनी कार से जेल कुरुक्षेत्र के सामने बने गोदामों के पास सैक्टर-5 पिपली कुरुक्षेत्र रोड पर किसी को मिलने जाएगा। अगर जेल कुरुक्षेत्र के पास नाकाबन्दी की जाए तो आरोपी को अवैध पिस्तौल सहित काबू किया जा सकता है।

पुलिस ने जेल के पास नाकाबंदी करके चैकिंग करनी शुरु कर दी । कुछ देर बाद पुलिस टीम को एक कार आती हुई दिखाई दी जिसको रोककर उसमें बैठे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गर्वित उर्फ प्रिन्स बताया। जिसकी कार की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल व मैगजीन बरामद हुई। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अब तक अलग-अलग जिलों में छीना-झपटी, असला अधिनियम व हत्या का प्रयास करने के करीब 8 मामले दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में तीन मामले दर्ज हैं। आरोपी ने अप्रैल 2021 में अपने साथियों के खिलाफ दर्ज एक मामले में समझौते का दबाव बनाने की नियत से जीटी रोड पीपली पर एक ठेके पर फायरिंग की थी व जून 2021 में अपनी कार में इसी अवैध पिस्तौल से फायर किए थे। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से रिमांड पर लिया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static