पुलिस ने हत्या में शामिल महिला को किया गिरफ्तार, दोस्त संग मिलकर युवक उतारा था मौत के घाट
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 03:58 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर में होली के दिन ककरोई रोड़ स्थित प्रेम नगर में होली के दिन विवेक नामक युवक को बर्फ तोड़ने वाले सुए से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। जिसके बाद पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद घटना में शामिल महिला को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस मामले की जानकारी देते हुए सिटी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि होली के विवेक साथ महिला और मुख्य आरोपी सागर ने बैठकर शराब पी थी। दोनों महिला के दोस्त बन गई थी। इस बात से कहीं न कहीं सागर को काफी नाराजगी थी और उसने होली के दिन ही दिशा के साथ मिलकर विवेक को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सागर को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया,लेकिन महिला फरार चल रही थी। वहीं आज पुलिस ने उसे भी दबोच लिया है। उससे पूछताछ करने में जुटी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)