3 अप्रैल को हुई विजय की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार(video)
punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 07:25 PM (IST)
कैथल के गांव बाकल में 3 अप्रैल को हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है...मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि विजय अपने गांव में ही किसी रिश्तेदार महेंद्र के पास आया हुआ था...और वहीं पर पानीपत जेल से पैरोल पर आया हुआ कैदी ओमप्रकाश भी था और वे महेंद्र के खेतों में बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे...जहां पर शराब पिते वक्त ओमप्रकाश और विजय की कोई मामूला कहासुनी हो गई जिसके चलते ओमप्रकाश ने विजय के सिर पर लोहे की रोड मारकर हत्या कर दी...और शव को सड़क किनारे फेंक दिया...