कोरोना योद्धा के घर उसके बेटे के जन्मदिन का केक लेकर पहुंची पुलिस, भावुक हुए परिजन

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 07:20 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप): काेराेना वायरस के चलते पूरा देश लाॅकडाउन है। लाॅकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस अहम भूमिका निभा रही है। इस बीच पुलिस के कई रुप देखने काे मिल रहे हैं। कुरुक्षेत्र में पुलिस का नया रुप देखने काे मिला। यहां एक नाना के कहने पर पुलिस अधिकारी कोरोना योद्धा के घर पर उसके बेटे के जन्मदिन का केक लेकर पहुंचे। ये सब देख परिजन भावुक हाे गए।

PunjabKesari, haryana

दरअसल, सेक्टर 13 निवासी डॉ गौरव बंसल सरकारी अस्पताल में कोविड-19 के सैंपल लेने वाले विभाग में कार्यरत है, बीते कल उनके बेटे का जन्मदिन था।जिसको लेकर फरीदकोट निवासी उनके ससुर ने उनके लिए वहां से पुलिस अधिकारियों से संपर्क करके जन्मदिन का केक पहुंचाने की गुहार लगाई। इस पर पुलिस अधिकारी जसपाल ढिल्लो उनके घर पुलिस टीम के साथ केक लेक पहुंच गए। इस दाैरान केक को जब उन्होंने परिजनों को सौंपा तो वह भावुक हो गए।

PunjabKesari, haryana

निश्चित रूप से पुलिस काेरोना योद्धा के रूप में सबसे मजबूत कड़ी के रूप में काम कर रही है। इस तरह के कामों से उन लोगों का हौसला भी सातवें आसमान पर होता है। पुलिस की इस पहल का सभी लोग खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static