‘आज हमारा साथी शीला डॉन छूट जायेगा, अब मचायेंगे तहलका’, जेल के बाहर हुड़दंग मचा रहे 12 लोगों को पुलिस ने दबोचा
punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2023 - 04:33 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहानिया) : पुलिस ने जिला जेल नूंह के गेट के सामने हुडदंगबाजी करने के मामले में 12 आरोपियों को दबोचा। डीएसपी हेडक्वार्टर सुरेंद्र किंहा कहा कि सदर थाना नूंह सहायक उप निरीक्षक राजेश अपनी टीम के साथ गश्त पर गांव छछेडा की तरफ जा रहा था। जब वह जिला जेल नूंह के पास पहुंचा तो देखा कि 10-12 नौजवान लडके नूंह जेल के मुख्य द्वार के सामने नूंह-पलवल रोड पर आपस में गाली-गलौच कर आपस में झगडा करते हुए तेज आवाज में कह रहे थे कि आज हमारा साथी शीला डॉन जेल से छूट जायेगा, “अब मचायेंगे तहलका”। जिनको देखकर रोड पर आने जाने वाले लोग डरे हुए खड़े थे। पुलिस पार्टी को देखकर हुडदंगबाज इधर-उधर भागने लगे, जिनको नूंह पुलिस द्वारा काबू किया गया।
हुडदंगबाजों से बारी-बारी नाम पता पूछने पर अपने नाम राहुल पुत्र महा सिंह, संजय पुत्र नरेश, सोमबीर पुत्र धर्मबीर, सोनू पुत्र कर्ण सिंह सभी निवासियान पांची जाटान थाना गन्नौर सोनीपत व रोहित पुत्र सतीश निवासी उदयसीपुर थाना गन्नौर, विशाल पुत्र रामधारी, अतुल पुत्र गणेश, अक्षय पुत्र अशोक, रोहित पुत्र रामबीर, मोहित पुत्र अशोक सभी निवासियान जटौला थाना खरखौदा, सुमित पुत्र महाबीर निवासी सैदपुर थाना खरखौदा, आशीष पुत्र सहदेव निवासी बिलबिलाण थाना सदर गौहाना सोनीपत बतलाये। जिस संबन्ध में थाना सदर नूंह में संबन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्टर करके आरोपियों को मुकदमा में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जा से 14 मोबाईल फोन, 22,700 रुपये नकद, 5 गाड़ी (02 स्कारपियों, 01 जीप कम्पास, 01 टाटा पंच व 01 कार i-10) व अन्य सामान बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया। पुलिस पूछताछ पर सामने आया कि जिला जेल नूंह में करीब डेढ वर्ष से बन्द हत्या के मुकदमा में 20 वर्ष की सजा काट रहा सजायाब कैदी सुशील उर्फ शीला पुत्र सुरेश निवासी पांची जाटान थाना गन्नौर, सोनीपत को 70 दिन की जेल से छुट्टी मिलने पर बाहर आने की खुशी में सभी आरोपी अपनी गाडियों के साथ उसे लेने के लिए जिल जेल नूंह आये थे, तथा जिला जेल नूंह के गेट के सामने अपनी गाडियों के साथ हुडदंगबाजी कर रहे थे।
बता दें कि सजायाब कैदी सुशील उर्फ शीला उपरोक्त ने अपने अन्य 5 साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2015 में जमीनी विवाद में 42 वर्षीय सजनपाल पुत्र ओम प्रकाश निवासी निवासी पांची जाटान थाना गन्नौर जिला सोनीपत की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें आरोपी को 20 वर्ष कारावास की सजा हुई। जो उपरोक्त सजायाब आरोपी करीब डेढ वर्ष पहले जिला जेल नूंह में जिला जेल सोनीपत से स्थानान्तरित होकर आया था और आरोपी की 70 दिन की जेल से छुट्टी मंजूर होने पर उसको गाडियों के काफिले के साथ ले जाने के लिए उसका भाई आशीष, परिजन व उसके साथी जिला जेल नूंह आये थे।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)