ग्लेरिया मार्केट में बिक रही थी हजारों रुपए की विदेशी सिगरेट, पुलिस ने पकड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 08:20 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : सेक्टर-29 थाना एरिया के अंतर्गत ग्लेरिया मार्केट में विदेशी सिगरेट बेचे जाने के मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक पान बेचने वाले की दुकान पर छापा मारकर 147 सिगरेट के पैकेट पकड़े हैं। पुलिस ने आरोपी हो जांच में शामिल करके छोड़ दिया है।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। सूचना मिली थी कि यहां विदेशी सिगरेट के साथ-साथ कुछ अन्य नशीले पदार्थ बेचे जा रहे थे। जब छापा मारा गया तो पाया कि यहां कई देशों की सिगरेट बेची जा रही है। इन सिगरेट को भारत में बेचना गैर कानूनी है। इस पर इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर उसे जांच में शामिल कर लिया गया है। अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वह विदेशी सिगरेट कहां से बेचने के लिए लाया। 




 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static