पेट्रोल पंप पर लूटपाट मामले में पुलिस ने 2 लुटेरों को किया काबू, पूछताछ में किए कई खुलासे
punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 03:25 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र) : यमुनानगर में कल हुई महिंद्रा पेट्रोल पंप पर लूट मामले को पुलिस ने 24 घंटे में ही दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पांसरा फाटक के पास दोनों को पकड़ा है। लुटेरों ने पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे हुए हैं। लुटेरों की पहचान रामपुर माजरा निवासी नवनीत कांबोज वह छोटी लाइन पेपर मिल गेट निवासी अभिषेक मिश्रा के नाम से हुई है। आरोपियों ने सभी वारदात आरोपी नवनीत की बाइक पर की तथा उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पिछले कल 8 जून को महिंद्रा पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के बहाने आकर लूट की और सात हजार रुपए छीनकर भाग गए। इसके अलावा 7 जून को जंगला वाली माता के पास पैदल जा रही एक महिला से पर्स स्नेचिंग की। उसी दिन छोटी लाइन पर प्रीत मोहन नामक युवक की मां पैदल जा रही थी उससे पर्स छीन लिया। 8 जून को महिंद्रा पेट्रोल पंप पर लूट करने के बाद आरोपी नवनीत ने अभिषेक को घर छोड़ दिया और जाते टाइम सावन पूरी पीर बाबा के नजदीक छोटी लाइन से पैदल जा रही है युवती से मोबाइल छीनने की कोशिश की। इसके अलावा दोनों आरोपियों ने 2020 में जठलाना के नजदीक पेट्रोल पंप पर लूट कर चुके हैं। आपको बता दें कि नवनीत निजी कॉलेज का प्रेजिडेंट भी रह चुका है। आरोपी नवनीत पर पहले भी स्नैचिंग के तीन मामले दर्ज है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)