पुलिस ने शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, अलग-2 मामलों में 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 01:41 PM (IST)

कैथल : शराब तस्करों व अवैध शराब खुर्दों की धरपकड़ हेतू पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार चलाई जा रही सफल मुहीम के दौरान पुलिस द्वारा शुक्रवार को 2 अलग-अलग मामलों में 2 आरोपी काबू कर लिए गए। पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने बताया कि पुलिस ने पंजाबी सेवा सदन कैथल के नजदीक नाकाबंदी की गई। बाबा लदाना रोड़ बवाइपास कैथल साइड से बाइक पर आए संदिग्ध संदीप निवासी पट्टी अफगान को काबू किया गया।

उसके कब्जे से 60 बोतल देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली। एक अन्य मामले में शहर पुलिस के एच.सी. अपृत लाल की टीम ने महादेव कॉलोनी में एक दुकान से अवैध शराब खुर्दा चला रहे आरोपी दीपक को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 19 बोतल देशी शराब बरामद हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static