सोनीपत में धारा-144 लगाने के बाद बोले पुलिस कमिश्नर, देशभक्त लोग जलाभिषेक करने नहीं जाएंगे नूंह
punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 07:28 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): नूंह में कल प्रस्तावित ब्रजमंडल जल अभिषेक यात्रा को लेकर हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए जिले में धारा 144 लगा दी है। सोनीपत पुलिस कमिश्नर सतीश बालन का कहना है कि जिले में किसी भी तरह यात्रा जुलूस व सामूहिक कार्यक्रम की इजाजत नहीं है। वहीं नूंह में जल अभिषेक के लिए कोई भी यात्री ना जाने की अपील की है। क्योंकि वहां के प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लगा दी है और बैरिकेडिंग लगाकर जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। मेवात में जी 20 कार्यक्रम हो रहा है। उसे शांतिपूर्ण तरीके से होने दें। इसके सा ही उन्होंने लोगों से कहा है कि जो देश भक्त हैं वो वहां नहीं जाएगा, यहीं पर रहकर जलाभिषेक करेगा।
सोनीपत पुलिस कमिश्नर सतीश बालन ने नूंह में जलाभिषेक को लेकर सोनीपत वासियों से अपील की है कि वह जलाभिषेक के लिए नूंह ना जाएं। वहां प्रशासन द्वारा धारा 144 लगा दी गई है। किसी भी बाहरी आदमी की नूंह में एंट्री नहीं है। वहां पर प्रशासन द्वारा वहीं कल के लिए सोनीपत में धारा 144 लगा दी गई है। सोनीपत में किसी भी तरह की यात्रा और जुलूस की कोई इजाजत नहीं रहेगी। इसके साथ ही कमिश्नर ने कहा जो कानून के खिलाफ जाएगा। उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त करवाई होगी।
पुलिस कमिश्नर का कहना है कि नूंह में जी 20 का कायर्क्रम भी रखा गया है। उसे शांतिपूर्ण ढंग से होने दें और यह हमारे देश के लिए गौरव की बात है। जो देशभक्त होगा वह जल अभिषेक के लिए नूंह नहीं जाएगा। वह यहीं रहकर मंदिर में जलाभिषेक करेगा। मंदिर में अकेले जाने पर किसी पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी, लेकिन सामूहिक रूप से जाने पर पाबंदी रहेगी। कमिश्नर ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। सोनीपत पुलिस की तैयारी पूरी है। कंपनियां बना दी गई हैं, सोमवार के लिए पुलिस को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि आज से ही कल के लिए जिले में धारा 144 लगा दी गई है। यदि कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)