दो महीने बीमारी से मर गया गैंगस्टर, अब पुलिस ने तोड़ दी उसकी संपत्ति
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 09:16 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): बीमारी के कारण दो महीने पहले मर चुके गैंगस्टर कुशलपाल की संपत्ति को ध्वस्त करने के लिए आज गुड़गांव पुलिस ने अपनी कार्रवाई की। पुलिस अपने दल-बल के साथ गांव बेगमपुर खटोला पहुंची जहां एचएसआईआईडीसी की 400 वर्गगज पर कब्जा कर बनाए गए मकान पर बुलडोजर चला दिया। जीएमडीए के नोडल ऑफिसर आर एस बाठ को इस कार्रवाई के लिए बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। बादशाहपुर थाने के अंतर्गत आने वाली एसपीआर चौकी पुलिस के साथ मिलकर टीम ने यहां निर्माणों को जमींदोज कर दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर कुशलपाल बेगमपुर खटोला का स्थाई निवासी था, इसके द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते हुए विभिन्न प्रकार के अपराधों को अंजाम दिया गया था, जिनमें लड़ाई-झगड़ा, लोगों में भय उत्पन्न करने , हत्या करने, अवैध मादक पदार्थ बेचने तथा अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध शामिल है। आरोपी शातिर एवं चालाक प्रवृत्ति का था तथा कई बार जेल जा चुका था और करीब 2 महीने पहले बीमारी के कारण इसकी मौत हो चुकी है।
पुलिस द्वारा एकत्रित की जानकारी/सूचनाएं/तथ्यों में सामने आया कि कुशलपाल ने सेक्टर-35 में HSIIDC (सरकारी जमीन) की भूमि पर अवैध कब्जा करके लगभग 400 गज में मकान बना रखा था। आज एसीपी बादशाहपुर यशवंत, डीटीपी आर. एस. बाठ, सेक्टर-65 थाना प्रभारी निरीक्षक रणबीर, बादशाहुपर थाना प्रभारी निरीक्षक विजयपल की पुलिस टीमों द्वारा व HSIIDC के SDO रामनिवास व अन्य अधिकारियों के सहयोग से उक्त अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर मुस्तैद रहकर यह कार्यवाही पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए संपन्न कराई।
पुलिस के मुताबिक, कुशलपाल पर चोरी, डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, मारपीट, एक्साइज एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत गुड़गांव, रेवाड़ी, राजस्थान में करीब 21 मुकदमें दर्ज थे। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।