46 पटाखे वाले साइलेंसर पुलिस ने तोड़ कर किए नष्ट, 3 माह में चालान से आए 26 लाख रुपये
punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 12:49 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़) : बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर बदलवा कर पटाखे बजाने वालों की अब खैर नहीं है। बहादुरगढ़ पुलिस ने ब्लैक फिल्म लगे वाहनों और तेज आवाज वली बुलेट मोटरसाइकिलों पर सख्ती बढ़ा दी है। बहादुरगढ़ में पिछले 3 महीने में ट्रैफिक पुलिस ने 46 बुलेट मोटरसाइकिलों का करीब 26 लाख रुपए का चालान काटा है। इन बाइकों के साइलेंसर से पटाखे बज रहे थे। इतना ही नहीं पुलिस ने चालान भर कर वापस मोटरसाइकिल देने से पहले उनके साइलेंसर उतारकर नष्ट भी कर दिए।
पुलिस साइलेंसर तोड़ कर किए नष्ट
जिससे चालान भरने के बाद जब बाईकर अपनी मोटरसाइकिल वापस सड़क पर लेकर जाए तो पटाखे ना बजा सकें। नष्ट किए गए एक साइलेंसर की कीमत करीब 10 से 12 हजार रुपए बताई जा रही है। यानी करीब साढ़े 4 लाख के साइलेंसरों को पुलिस ने तोड़ कर नष्ट कर दिया है।
ट्रैफिक इंजार्ज ने दी वाहन चालकों को सख्त चेतावनी
बहादुरगढ़ ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को सीधी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने अपने वाहन पर ब्लैक फिल्म लगवाई, गाड़ी रॉन्ग साइड चलाई या फिर बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाए, तो उन्हें भारी-भरकम चालान भरना होगा। यातायात नियमों की पालना करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। ताकि रोजाना बढ़ रहे हादसों से बचा जा सके और लोगों को अपनी बेशकीमती जान से हाथ ना धोना पड़े।