ओवर स्पीड वाहन चलाने पर 1715 वाहन चालकों के चालान, 34.30 लाख का जुर्माना
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 08:59 PM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): ओवरस्पीड वाहन चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने 1715 वाहन चालकों के चालान किए हैं। पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा के निर्देशानुसार डीसीपी ट्रैफिक डॉक्टर राजेश मोहन की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई की।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीसीपी ट्रैफिक डॉक्टर राजेश मोहन द्वारा ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों का गठन करके उनको चिन्हित स्थानों पर विशेष आदेश/निर्देश देकर तैनात किया गया। विशेष अभियान के तहत 1 दिसंबर 2025 से 29 दिसंबर 2025 तक मुम्बई एक्सप्रेस वे, द्वारका एक्सप्रेस वे और गोल्फ कोर्स रोड पर ओवर स्पीडिंग करने वालों के कुल 1715 चालान किए गए। जिनकी कुल जुर्माना राशि 34.30 लाख हजार रुपए है।
डीसीपी ट्रैफिक डॉक्टर राजेश मोहन ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस का मकसद गुरुग्राम की सडक़ों को सुरक्षित बनाकर होने वाले सडक़ हादसो को रोकना है। गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, जिसमें यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा आमजन की सुरक्षा में विभिन्न जगहों जैसे मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मुख्य चौक/चौराहा, स्कूलों, कंपनियां, ऑटो/ टैक्सी यूनियन आदि में भी यातायात नियमों की जागरूकता पाठशालाओं का निरंतर आयोजन किया जा रहा है ताकि सडक़ हादसों पर अंकुश लगाकर आमजन को होने वाली जान व माल के नुकसान होने से बचाया जा सके।