‘आप’ के कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ के लगा रहे थे पोस्टर
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 01:26 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : दिल्ली से शुरू हुआ आम आदमी का पोस्टर वार अब देश के कई अन्य प्रदेशों में जा पहुंचा है। आप नेता व कार्यकर्ता अलग-अलग जगहों पर मोदी हटाओ-देश बचाओ के पोस्टर लगा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को हरियाणा के यमुनानगर में कई सार्वजनिक स्थलों पर आप कार्यकर्ताओं ने ये पोस्टर लगाए। जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। इस बीच आप पार्टी की क्षेत्रीय प्रभारी चित्रा सरवारा भी उस क्षेत्र में पहुंच गई और पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया।
चित्रा सरवारा का कहना है कि अगर पोस्टर लगाने पर ऐतराज है तो बाकी पोस्टर भी हटाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कह रही है बाकी पोस्टर भी हटा देंगे। सरवारा ने कहा कि यहां अगर पोस्टर लगाने पर गिरफ्तारियां हो रही हैं तो पुतला जलाने पर तो यह फांसी लगा देंगे। उन्होंने कहा कि पोस्टर हटाए जा सकते हैं, अब मोदी हटाना लोगों के दिलों में आ चुका है। वह मोदी को भी हटा कर रहेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)