रोहतक के ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 08:40 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक पुलिस को अपराधी घटनाओं के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। 19 सितंबर को सोनीपत रोड पर हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए IPS शशि शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध जांच शाखा-2 सोनीपत रोड़ पर बलियाना गांव के पास 19 सितंबर को हुए ट्रिपल मर्डर मामले में जांच कर रही थी। इस मामले में देर रात खरावड़ गांव के पास से पारस मलिक नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर सोनीपत जिले में 20 हजार तथा रोहतक जिले में 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी पर कई अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर 6 दिन का डिमांड लिया गया है। जिससे हत्याकांड में और कौन-कौन लोग शामिल थे, इससे संबंधित पूछताछ की जा रही है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि गंगवार के चलते शराब के ठेके पर तीन युवकों की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस हत्याकांड में काला जठेड़ी व बिश्नोई गैंग के संबंध का मामला भी सामने आया था।

वहीं आईपीएस शशि शेखर ने बताया कि पुलिस की नाकाबंदी के दौरान सोनू नामक एक युवक को दिल्ली बाईपास से भी गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 8 देसी पिस्टल 24 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। उससे भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है कि वह यह हथियार कहां से और किस उद्देश्य से लेकर आया है। 

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static