43 ओवर स्पीड वाहन चालक पकड़े, 86 हजार रुपए का जुर्माना वसूला
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 10:41 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गुड़गांव पुलिस ने शनिवार को ओवर स्पीड वाहनों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया। सोहना रोड, मुंबई एक्सप्रेसवे सहित द्वारका एक्सप्रेसवे पर अभियान चलाकर गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने 43 ओवर स्पीड वाहन चालकों को काबू किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन ने बताया कि यह विशेष अभियान मुख्य रूप से मुंबई एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे और गोल्फ कोर्स रोड पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान ओवर स्पीडिंग करने वाले कुल 43 वाहन चालकों के चालान किए गए। इन चालानों की कुल जुर्माना राशि 86 हजार रुपए है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का मकसद सड़कों को सुरक्षित बनाना और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखना है।